दमोह में 20 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू

भोपाल
दमोह में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने के बाद अब जिला दंडाधिकारी दमोह 20 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लागू करेंगे। यह आदेश 26 अप्रैल की सुबह तक प्रभावी रहेगा। इसके आदेश आज शाम तक जारी हो जाएंगे। कलेक्टर दमोह तरुण राठी के मुताबिक चूंकि दमोह में 4 मई को आचार संहिता खत्म होगी। इसलिए यहां क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक नहीं बुलाई जाएगी और बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 20 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लागू किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही आदेश जारी हो जाएंगे।
यह कर्फ्यू सोमवार 26 अप्रैल तक होगा। इस दौरान शासन द्वारा जिन सेवाओं के लिए छूट दी गई है, उसे छोड़कर बाकी प्रतिबंध के दायरे में लाए जाएंगे। चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद पुलिस बल को एक दिन की राहत दी गई है।
दमोह विधानसभा में हुए चुनाव के बाद वोटिंग के पूरे आंकड़े सामने आ गए हैं। यहां कुल 59.9 फीसदी वोटिंग हुई है। कल रात तक वोटिंग का जो प्रतिशत सामने आया था वह 59.81 प्रतिशत था। सभी मतदान दलों से मिलान के बाद इसमें 0.19 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई है।