दमोह में हुई मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, शहर की गली गली में चलती दिखाई दी एसडीआरएफ की नाव, व्यवस्थाओं की खुली पोल
दमोह| दमोह में देर रात करीब एक बजे से हुई मूसलाधार बारिश ने चारों तरफ हंगामा खड़ा कर दिया, जहां एक तरफ पूर्व मंत्री तथा दमोह विधायक जयंत मलैया के वार्ड मांगंज वार्ड नंबर 4 में कई मकान जमीदोज हो गए, तथा घरों में पानी भर गया,जिसमे लोगों का घर गृहस्थी का सामान जल भराव में कुछ इस कदर तैरते नजर आया, जैसे मानो बाढ़ आ गई हो, वही दूसरी तरफ शहर के सुभाष कॉलोनी में नजारा कुछ इस कदर का दिखाई दिया कि,लोगों के होश उड़ गए।
जहां पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा मकान में लोग जलभराव के कारण फंस गए, वहीं घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम को मिली, जिसके बाद तत्काल एस डी आर एफ की टीम अपनी नाव लेकर सुभाष कॉलोनी पहुंची, और जल भराव में फंसे करीब दो दर्जन लोगों को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला, वहरहाल देर रात से शहर में हुई करीब 3 घंटे कि मूसलाधार बारिश से जिस तरह के हालात दमोह शहर के अस्त ब्यस्त हुए हैं, उससे कहीं ना कहीं दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर तथा पूर्व मंत्री और दमोह बिधायक जयंत मलैया कि ब्यवस्थाओ कि पोल खोलकर रख दी है,अगर मामले मे सक्रियता जल्द नहीं दिखाई गई, तो अगली बारिश दमोह शहर मे कुछ इस तरह कि तबाही मचा सकती है, जिसकी कल्पना भी नहीं कि जा सकतीl