जबलपुरमध्य प्रदेश

दमोह में हथगोला एवं तलबार रखने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार…. पढ़े पूरी खबर

दमोह यश भारत lपुलिस ने हाथ गोला और तलवार रखने वाले आरोपियों को दबोच लिया हैl

जानकारी अनुसार प्रार्थी फिरोज पिता अहमद खान उम्र 30 साल नि बिलवारी मुहल्ला दमोह की रिपोर्ट पर की गई थी कि आरोपी बिट्टा खान द्वारा इसके टायलेट की छत पर हरे रंग की बाल्टी रख दी थी जो आहत् द्वारा कचरे की बाल्टी समझकर बाल्टी उठाई तो उसमें विस्फोट हो गया जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली दमोह में अपराध क्र 43/2024 धारा 286 ता. हि. 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का आरोपी बिट्टा उर्फ सुभान खान पिता सम्मू उर्फ सगीर खान नि बिलवारी मुहल्ला दमोह के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया ।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दमोह, अति० पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा  आरोपी बिट्टा उर्फ सुभान खान पिता सग्गू उर्फ सगीर खान नि बिलवारी मुहल्ला को गिरफ्तार कर पूंछताछ की जिसने साथी रमजान के साथ मिलकर पटाखों से बारूद निकालकर हथगोला तैयार करना बताया प्रकरण में आरोपी रमजान एवं बिट्टा से 07 लोहे की तलवार एवं 04 देशी हथगोला जप्त किये गये आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1 बिट्टा उर्फ सुभान खान पिता सग्गू उर्फ सगीर खान नि बिलवारी मुहल्ला

2 रमजान पिता सलीम कुरैशी उम्र 32 साल नि बिलवारी मुहल्ला दमोह

 

जप्त मशरुकाः- 04 हथगोला एवं 07 लोहे की तलबार

सराहनीय कार्य – निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर, उनि योगेन्द्र गायकबाड़, सउनि रमाशंकर मिश्रा, प्र.आर सूर्यकांत, आर नबीन, आर. प्रताप, आर. रवि

Related Articles

Back to top button