दमोह में डायल 100 टीम पर जानलेवा हमला, आरक्षक और चालक के साथ की गई मारपीट

दमोह, मध्यप्रदेश l जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के ग्राम पैरवारा में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 100 की पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में डायल 100 के आरक्षक बलराम सिंह और वाहन चालक मनोज को बुरी तरह पीटा गया और जान से मारने की कोशिश की गई।
बता दें कि डायल 100 की टीम को किसी घटना की सूचना मिलने पर पैरवारा गांव भेजा गया था। मौके पर पहुंचते ही कुछ लोगों ने पूछताछ के बहाने उन्हें घेर लिया और फिर अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन लोगों ने मिलकर पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और मारपीट शुरू कर दी। हमले के दौरान टीम को जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई।
इतना ही नहीं, आरोपियों द्वारा मौके पर फायरिंग किए जाने की बात भी सामने आई है। किसी तरह अपनी जान बचाकर डायल 100 की टीम वहां से भागने में सफल रही और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घायल आरक्षक बलराम सिंह और चालक मनोज को तत्काल दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी ध्रुव सिंह उर्फ नन्ना नामक व्यक्ति है, जो एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक बताया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह घटना प्रदेश में पुलिस सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।