जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

दमोह में झोपड़ी में मिली बुजुर्ग की लाश ;  चोट के निशान हत्या की आशंका, क्षेत्र में हड़कंप…..पढ़ें पूरी खबर 

दमोह , यश भारत l जिले के नोहटा थानांतर्गत एक लाश मिलने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई l बिजोरा खमरिया गांव में खेत में बनी टपरिया में एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताई है।

 

जानकारी के अनुसार लक्ष्मन सिंह पिता स्वर्गीय लाल सिंह 74 वर्ष खेत की रखवाली करने गए थे। रविवार को खेत में बनी झोपड़ी में उनका शव मिला। सुबह बुजुर्ग जब घर नहीं पहुंचा तो दोपहर में परिवार के लोग उन्हें देखने के लिए खेत पहुंचे, जहां बुजुर्ग का शव मिला। उसके शरीर में कई चोटों के निशान है और खून भी निकल रहा है, इसलिए परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।

 

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस स्टाप ने मौके पर पहुंचे। एफएसएल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाने में लगी है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel