जबलपुरमध्य प्रदेश
दमोह जबलपुर मार्ग पर चार पहिया वाहन और दुपहिया वाहन में टक्कर … मच गया हड़कंप

दमोहl दमोह देहात थाना अन्तर्गत दमोह जबलपुर मार्ग पर मारूताल के पास सड़क दुघर्टना हो गई, प्रत्यक्ष दर्शी के माने तो अर्टिगा कार ने दुपहिया वाहन को टक्कर मारी दीl
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की चारपहिया वाहन टक्कर मार के सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया, सूत्रों की माने तो इस दुर्घटना में एक की मौत और तीन घायल होनी की खबर आ रही ,इस घटना के तुरंत बाद दमोह पुलिस द्वारा घायलों को 108 की मदद से दमोह जिला अस्पताल रिफर किया गयाl