भोपालमध्य प्रदेशराज्य
दमोह-छतरपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: दो ट्रक जलकर राख, तीसरा ट्रक भी पलटा, हाईवे पर लगा लंबा जाम

दमोहl बटियागढ़ थाना क्षेत्र के बड़ी चढ़ाई घाट पर आज बड़ा सड़क हादसा हो गया। दमोह-छतरपुर मार्ग पर दो ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिससे दोनों वाहन जलकर राख हो गए। हादसे से कुछ ही दूरी पर एक तीसरा ट्रक भी पलट गया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे के चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जाम के हालात बन गए। प्रत्यक्ष दर्शी की मानें तो दोनों ट्रक देखते देखते आग के गोले में तब्दील हो गये, दुर्घटना का क्या कारण है और इनमें आग किस कारण से लगी यह जांच के बाद ही पता चलेगाl
प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है। हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई हैl