दमोहनाका में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या: बाइक सवार पति-पत्नि को टक्कर मारकर भाग रहा युवक पहुंच गया दुश्मनों के पास


जबलपुर यश भारत। दमोह नाका में रविवार की रात 9:00 बजे के आसपास पुरानी रंजिश पर उस वक्त युवक की हत्या कर दी गई जब वह एक दुर्घटना करके भाग रहा था दुर्घटना एक अलग मामला है हत्या एक अलग मामला है। पुलिस ने हत्या करने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि मृतक बिट्टू मराठा अपने भाई के साथ मोटरसाइकल से दमोह नाका की और जा रहा था उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे पति पत्नी से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई’ जिससे पति पत्नी घायल हो गए दंपत्ति को घायल देख बिट्टू मराठा भागने लगा भागकर वह वहां पहुंच गया जहां पर आनंद सोनकर एवं अनिकेत सोनकर खड़े हुए थे जिनका पहले से ही बिट्टू से विवाद चल रहा था बिट्टू को देखकर दोनों उत्तेजित हो गए और उन्होंने चाकू से उस पर हमला कर दिया जिससे बिट्टू मराठा गंभीर रुप से घायल हो गया आनंन फानन में बिट्टू को मेट्रो अस्पताल ले जाया गयाअत्यधिक खून बह जाने के कारण डॉक्टरों ने उसे मत घोषित कर दिया पुलिस ने तुरंत ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना को अंजाम देने वाला चाकू भी बरामद लिया है
पड़ोसी हैं आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान ताल निवासी मृतक बिट्टू मराठा एवं आरोपी आनंद और अनिकेत पड़ोसी हैं कुछ साल पहल दोनों के बीच में विवाद हुआ था जबसे दोनों एक दूसरे टेढ़ी निगाहें रखते थे और आज मौका मिलते ही दोनों ने बिट्टू के ऊपर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया