जबलपुरमध्य प्रदेश
दबंग गैंग की वसूली : नाबालिग से मारपीट कर मांगी तड़ीबाजी, एफआइआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत एक नाबालिग से जमकर मारपीट कर वसूली करने का कारनामा सामने आया है। जब पीडि़त ने रुपये देने से मना किया तो जमकर मारपीट कर घालय कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कालीमढ मंदिर सुदामा नगर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि वह घर जा रहा था तभी आरोपी कुलदीप, मोहित और अज्जू मिले जो गालीगलौच करते हुए उससे रुपयों की मांग करने लगे। उसने मना किया तो जमकर मारपीट कर, घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।