दबंग का कहर : घर में घुसकर महिला से मारपीट, जान से मारने की धमकी
रीवा| जिले अतरैला थाना अंतर्गत जोन्हा में दबंगों ने एक घर में घुसकर महिला से अभद्रता करते हुए उसके साथ मारपीट कर दिया। विरोध करने पर घर में सामान तोड़फोड़ दिया गया। अन्य परिजनों से भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। अतरैला पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अतरैला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जोन्हा भटिगवां के मंजू यादव पति स्वन यादव दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि जोन्हा के कुछ दबंग उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। एक जनवरी की शाम को आरोपीयों ने मंजू यादव के घर में घुस आए। और आरोपियों ने घर में घुसकर बुजुर्ग ससुर के साथ मारपीट व महिलाओं से मारपीट की।
जब परिवार की पुष्पा यादव ने विरोध किया तो उनसे अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे। मां एवं भाभी के सामने ही गाली-गलौच एवं मारपीट करते हुए घर में रखे सामान को तोड़फोड़ दिया गया। शोर मचाने पर लोगों के एकत्र होने पर आरोपियों ने जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं हमारा परिवार दहशत में रह रहे। वहीं पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। वहीं घर के बुजुर्ग कूइया लाल यादव ने यहां तक बताया की पुलिस उनसे पैसे मांग रही थी की दो हजार रुपए दो तो तुम्हारी रिपोर्ट लिखी जाएगी। वहीं यादव परिवार शासन प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए हैं अब देखना है की प्रशासन क्या कारवाई करता है।
नगर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि चारों नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगीl