पन्ना lधुरिया बाबा परमहंस अखाड़ा धरमपुर में प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा एवं दशहरा पर्व के दौरान दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गईlजिसमें उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के पहलवानो ने अपनी कुश्ती करतब दिखाएं l इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के पहलवानो ने सबसे ज्यादा जीत हासिल की है l
पन्ना जिले के अजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत की धरमपुर ग्राम पंचायत में धुरिया बाबा परमहंस खाड़ी में प्रतिवर्ष दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है इसी के चलते इस बार भी दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई lजिसमें उत्तर प्रदेश के एवं मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पहलवानों ने भाग लिया जिसमें महिला पहलवानों ने भी अपनी हिस्सेदारी प्रस्तुत की।
रामबाबू गौतम दंगल समिति के सदस्य ने बताया धरमपुर ग्राम पंचायत में दंगल पिछले 56 वर्ष से प्रतिवर्ष होता आ रहा है और इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के पहलवान के बीच दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेश के बांदा फतेहपुर कानपुर के पहलवान आए थे जिसमें महिला पहलवानों ने भी भाग लिया lशिवमंगल पहलवान कानपुर, धर्मवीर पहलवान, फूलचंद अम्लाहट महिला पहलवान मुस्कान ने भाग लिया और कुश्ती के दाव दिखाएं।
Back to top button