थमे सवारी आटो के पहिए, छोटी लाइन फाटक के पास चालकों का जमावड़ा

जबलपुर, । परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में शनिवार को तमाम सवारी आटो के पहिए थमे रहे। जिसके चलते शहर के अधिकांश क्षेत्रों में लोगों काे आवागमन में परेशानी हुई। सैकड़ों की संख्या में आटो चालक छोटी लाइन फाटक के पास पहुंचे और मैदान में धरने पर बैठ गए। पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू की अगुवाई में उन्होंने परिवहन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। आटो चालकों ने कहा कि परिवहन विभाग अवैध वसूली पर उतारू है। जिसके चलते वे परिवार सहित भूखे मरने की स्थिति में आ गए हैं। कालीमठ मदनमहल निवासी आटो चालक विनोद पासी ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। रांझी निवासी आटो चालक चंद्रकांत अहिरवार ने विगत दिवस खुद को आग के हवाले कर दिया था। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश की आड़ लेकर एआरटीओ संतोष पाल आटो चालकों को परेशान कर रहे हैं। परिवहन कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।
15 दिन खड़ा करवा देते हैं आटो : संयुक्त (समस्त) आटो चालक संघ के मोहसिन अली, शीतल ठाकुर आदि ने कहा कि दस्तावेज पूरे होने के बावजूद आटो वाहनों को जब्त किया जा रहा है। एक माह से आटो चालकों से बेजा वसूली की जा रही है। 15 दिन तक आटो को जब्त रखा जा रहा है। जिन्हें छोड़ने के लिए हजारों रुपये की मांग की जाती है। फिटनेस, मीटर सत्यापन, बीमा, प्रदूषण संबंधी दस्तावेज पूरे होने के बावजूद वसूली की जा रही है।