त्यौहारों पर पुलिस की पैनी नजर : मॉल, स्टेशन, बस स्टेंड, धार्मिक स्थल, भीड़भाड़ वाले इलाकों में डॉग स्क्वॉड, बम दस्ते ने की सघन चैंकिंग


जबलपुर, यशभारत। दीपोत्सव पर्व को लेकर पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है। जिसके चलते आज बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस ने अनेक भीड़भाड़ वाले इलाकों का मुआयना कर, सघन चैंकिंग की।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आगामी दिनों में दीपावली पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम एवं पतासाजी हेतु बीडीडीएस टीम को प्रतिदिन भीड़भाड़ वाले स्थान, बाजार, धार्मिक स्थल, मॉल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, महत्वपूर्ण संस्थान, की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के मार्ग निर्देशन में बीडीडीएस प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा डॉग स्कॉड के साथ मान्नीय उच्च न्यायालय परिसर, मॉल, सिविक सेंटर, गोरखपुर मार्केट, सदर मार्केट, उमाघाट, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड में चैकिंग की जा रही है, यह चैकिंग की कार्यवाही लगातार प्रतिदिन जारी रहेगी। चैकिंग कराये जाने का मुख्य उद्देश्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पड़ी हुई विस्फ ोटक सामाग्री एवं अन्य संदिग्ध वस्तु जो छुपकार रखी गयी है, जो जनमानस के लिये घातक हो सकती है का पता लगाना है।
\पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा संस्कारधानी वासियों से अपील की गयी है कि यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु आपको नजर आती है तो उससे दूर रहें एवं इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमांक 0761-2676100, 2676102 एवं डायल 100 पर देें । ताकि तत्काल बीडीडीएस टीम से चैकिंग की कार्यवाही करायी जा सके।