दमोह। त्योहारों के पहले सुरक्षा और नियमों के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में दमोह कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोरगंज गल्ला मंडी स्थित एक गोदाम से 30 से 40 कार्टून अवैध पटाखों को जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि गल्ला मंडी क्षेत्र में बिना अनुमति के बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। मौके से भारी मात्रा में पटाखों के कार्टून जब्त किए गए हैं।
फिलहाल पुलिस जब्त किए गए पटाखों की कीमत और सप्लाई के स्रोत की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी पटाखे बिना लाइसेंस के अवैध रूप से रखे गए थे।
त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस ने ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रखने की बात कही है, ताकि अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री पर रोक लगाई जा सके।
Back to top button