जबलपुरमध्य प्रदेश
तुम्हारा बाप चोर है- ताने सुनकर नाबालिग ने लगाई फांसी : घर में है 4 बहने, पिता एक महिने से नहीं आया घर

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत आज रविवार को दोपहर एक 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जाता है कि मृतिका का पिता एक महिने से घर नहीं पहुंचा है। जिसके बाद किसी ने ताना मारा कि पिता चोर है, यह कहने पर नाबालिग फंदे पर झूल गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कंचनपुर में नाबालिग ने अपने घर में चुन्नी से फंदा बनाकर, फांसी पर झूल गयी। परिवार मूलत : सिवनी का है, जो जबलपुर आकर बनी-मजदूरी करते है। घर में चार बहिने है, पिता लंबे समय से घर नहीं आया है। पड़ताल जारी है, शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है, अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।