जबलपुरमध्य प्रदेश
तीन युवकों ने घर से बुलाकर की जमकर मारपीट : पुरानी रंजिश का बदला लेने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के बड़ा कुआं क्षेत्र में दरमियानी रात पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए तीन युवकों ने एक युवक को पहले तो घर से बाहर बुलाया और फिर किनारे ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग बीच-बचाव करने आए, तब कहीं जाकर आरोपी पीडि़त को छोड़कर भागे। जिसके बाद लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे युवक ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद फरीद पिता मोहम्मद इदरीश 32 वर्ष , बड़ा कुआं गोहलपुर ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर देवा ठाकुर, छोटू पांडे शिवा ठाकुर ने उसे घर से बुलाकर गाली गलौच करने गले। जब उसने मना किया तो एकराय होकर जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश करने में जुटी है।