SPMCHP231-2 Image
मध्य प्रदेश

तीन ट्रकों में हो रहा था क्षमता से अधिक गिट्टी का परिवहन 

खनिज विभाग की दबिश, पकडक़र स्लीमनाबाद थाने में खड़े कराए गए ट्रक

कटनी यशभारत। क्षमता से अधिक माल लोड करके सडक़ों का सीना छलनी करने एवं शासन को राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले ट्रक चालकों के खिलांफ प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जबलपुर से ओवरलोड गिट्टी कटनी लाए जाने की शिकायतों के मद्देनजर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा खनिज विभाग को सतर्कता बरतते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर के निर्देशों के आधार पर सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए श्रीनगर के पास तीन ओवर लोड ट्रकों को जप्त किया। पकड़े गए तीनों ओवरलोड ट्रक स्लीमनाबाद थाने में खड़े कराए गए हैं। सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कल शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे स्लीमनाबाद के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरने वाले वाहनों की जांच की गई।

 

इस दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेड एफ 7138, ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेडएफ 7863 एवं ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेड डी 7463 को ओवरलोड गिट्टी लेकर जाते हुए पकड़ा गया। तीनों ट्रक चालक जबलपुर से क्षमता से अधिक गिट्टी करके कटनी आ रहे थे। तीनों ट्रकों को जब्त करके स्लीमनाबाद थाने में खड़ा कराया गया है। प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान सहायक खनिज अधिकारी के साथ खनिज इंस्पेक्टर कमलकांत परस्ते सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image