जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
तीन जनवरी से बच्चों को लगेगी को-वैक्सीन, स्कूल बनेंगे सेंटर : 15 से 18 की उम्र के जिले में सवा लाख बच्चे चिन्हित किए गए

जबलपुर, यशभारत। पीएम की घोषणा के बाद जबलपुर में तीन जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होगा। 15 से 18 की उम्र के जिले में सवा लाख बच्चे चिन्हित किए गए हैं। इसमें 93 हजार स्कूलों में पढ़ने वाले शामिल हैं। इस कारण स्कूलों को ही सेंटर बनाया जाएगा। बच्चों की स्कूल आईडी, उनका आधार या परिवार का आधार, समग्र आईडी से स्पॉट और ऑनलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन होगा। स्कूल शिक्षा विभाग से प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की कुल संख्या 93 हजार बताई गई है। वहीं विभिन्न एज ग्रुप में स्कूल छोड़ने वालों की संख्या 30 हजार के लगभग है। 93 हजार स्कूली बच्चें हैं। इस कारण स्कूलों को सेंटर बनाएंगे। स्कूल की आईडी, वहां दर्ज उनके आधार या समग्र आईडी से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। साथ में अभिभावकों की सहमति पत्र देना जरूरी होगा।