तिलहरी लूट-हत्याकांड : जंगलों में पसीना बहा रही पुलिस, निगरानीशुदाओं से हो रही पूछताछ
मोबाइल लोकेशन को आधार मानकर कर रही पूछताछ

जबलपुर,यशभारत। तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में हुई लूट और मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरों का भले ही सुराग नहीं मिला हो लेकिन पुलिस ने अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ जुटाईं है। जिसके चलते पुलिस आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन कर, पसीना बहा रही है तो वहीं मोबाइल लोकेशन को आधार मानकर पूछताछ कर रही है।
एएसपी गोपाल खांडेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हर स्तर पर लुटेरों को दबोचने प्रयासरत है। जिसके चलते पुराने बदमाशों से सख्ती से पूछताछ जारी है, वहीं जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही वारदात के दौरान आसपास के मोबाइल कॉलिंग की जानकारी के आधार पर भी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को जल्द दबोचने गठित टीमें लगातार दबिश दे रहीं है।
इन्होंने कहा…
आरोपियों को पकडऩे पुलिस लगातार प्रयासरत है। जंगालों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा