जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
तिलहरी एटीएम लूट कांड एसपी के बाद आईजी ने घोषित किया इनामः आईजी उमेश जोगा ने आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित

जबलपुर, यशभारत। तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक में एटीएम की कैश वैन पर ताड़बतोड़ फायरिंग कर, हत्या और लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा ने 30 हजार का ईनाम घोषित किया है। पुलिस की गठित 12 टीमें लगातार जबलपुर और आसपास के जिलों में दबिश दे रहीं है। अभी तक मिले सीसीटीव्ही फुटेज की बिनाह पर पुलिस आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।