तिलवारा हत्याकांड : 12 संदेहियों को अभिरक्षा में लिया, पूछताछ जारी

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के शास्त्रीनगर में 24 वर्षीय युवक के सिर में धारदार हथियार से वार कर नृशंस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर करीब 12 संदेहियों को अभिरक्षा में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं, हत्याकांड के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
तिलवारा पुलिस के मुताबिक युवक की लाश सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शास्त्री-नगर सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास देखी। तिलवारा पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के सिर और ललाट पर किसी रॉड या डंडे से चोट पहुंचाने के निशान मिले। कुछ देर बाद शव की पहचान राहुल अहिरवार (24) निवासी चूल्हागोलाई नारायणपुर के रूप में हुई थी।
घटना स्थल पर नहीं मिले फुटेज
सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मामले में छानबीन जारी है। युवक के रिश्तेदार, साथी कर्मी और परिजनों ने पूछताछ जारी है। घटना स्थल पर कोई कैमरा नहीं है, जिसके चलते वहां के सीसीटीव्ही फुटेज नहीं मिल सके है। लेकिन आसपास के फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।