तिलवारा हत्याकांड : इंस्टा पोस्ट करना आरोपी ने किया बंद, पुलिस तलाश रही सबूत

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा के मेखला रिसोर्ट के रूम नंबर 5 में हुई युवती की हत्या के बाद आरोपी इंस्टाग्राम आईडी से पुलिस को लगातार चैलेंज कर रहा है। हत्या के बाद से ही आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड की इंस्टाग्राम आईडी को चला रहा है। अभी तक आरोपी इस आईडी के जरिए 4 से 5 पोस्ट और एक वीडियो भी शेयर कर चुका है। लेकिन उसके बाद उसने पोस्ट करना बंद कर दी। कारण, सायबर पुलिस लगातार आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर रही है। फिलहाल मामला ऐसा है कि पुलिस डाल-डाल तो आरोपी पांत-पांत। पुलिस की मानें तो यह नृशंस हत्याकांड पुलिस के लिए चेलेंज बन गया है। जिसके चलते गठित टीम लगातार जगह-जगह दबिश दे रही है। लगातार इंस्टाग्राम आईडी में एक्टिव होने के बाद आरोपी को लोगों के द्वारा सर्च किया जाने लगा हैं। आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी शहर में अब तेजी से वायरल होने लगी हैं।
आरोपी गिरफ्त से बाहर
अपनी प्रेमिका का मर्डर करने के बाद फ रार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी शनिवार को सुबह इंस्टाग्राम आईडी में ऑनलाइन भी आया था। आरोपी के ऑनलाइन आने के बाद पुलिस ने कई ठिकानों में दबिश दी। लेकिन आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। वहीं पुलिस आरोपी के ऑनलाइन आने का दिनभर इंतजार करती रही लेकिन आरोपी की तरफ से सुबह के बाद शाम तक इंस्टाग्राम आईडी से आरोपी का कोई भी मूवमेंट देखने को नहीं मिला।
इन्होंने कहा-
हत्या के बाद आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है। फिलहाल आरोपी द्वारा कोई पोस्ट नहीं किया गया है। जांच टीम जुटीं है। जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।
लक्ष्मण सिंग झारिया, थाना प्रभारी तिलवारा