जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
तिलवारा मेला में तैनात एसआई को आया अटैक: मौत

जबलपुर यस भारत |संजीवनी नगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर की हार्टअटैक से दुखद मौत हो गई |दरमियानी रात एसआई को हल्का सीने में दर्द था जिसके बाद यह घटना हो गई |वर्तमान में वह तिलवारा के मेले में अपनी ड्यूटी दे रहे थे|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रेम सिंह राजपूत 60 वर्ष संजीवनी नगर में बतौर सब-इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं वर्तमान में राजपूत तिलवाड़ा मेले में अपनी ड्यूटी दे रहे थे दरमियानी रात ड्यूटी से लौटने के बाद अचानक उनकी सीने में दर्द था और हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई उनके यू अचानक चले जाने से पुलिस विभाग में दुख का माहौल है
-अगले महीने था रिटायरमेंट
संजीवनी नगर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर राजपूत का अगले महीने रिटायरमेंट था वह बहुत खुश थे और उनकी कार्य शैली का हर कोई कायल था|