जबलपुरमध्य प्रदेश
तिलवारा में सिंचाई विभाग के अधिकारी के घर चोरों का धाबा : 52 हजार नगद उड़ा ले गए चोर
मामला दर्ज, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा में सिंचाई विभाग से रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरों ने धाबा बोलते हुए लॉकर में रखे 52 हजार नगद पार कर, रफूचक्कर हो गए। जिस समय यह घटना हुई पीडि़त सपरिवार घर से बाहर गया हुआ था और आज शनिवार को जब वापस आकर देखा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा था।
\ पुलिस ने बताया कि कृष्ण कुमार जावर निवासी शास्त्री नगर, विनायक कॉलोनी ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि वह सिंचाई विभाग से रिटायर्ड है और घर सूना छोड़कर, रिश्तेदारी में गए हुए थे। जब वापस आकर देखा तो लॉकर में रखी हुई नगदी गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही की फुटेज खंगाल रही है।