तिलवारा में देवर-भाभी को हाइवा ने रौंदा : एक की मौत, दूसरा घायल
मायके जा रही महिला के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, चालक फरार

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा के लम्हेटा बाइपास में बाइक सवार देवर-भाभी को बे-लगाम हाइवा ने रौंद दिया। हादसे में भाभी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं देवर बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में राहीगरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, हादसे के बाद फरार हाइवा चालक का वाहन तिलवारा में पुलिस ने बरामद किया है, लेकिन चालक पुुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विनोद कुमार द्विवेदी एसआई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हाइवा क्रमांक यूपी 65 केटी 2579 के चालक ने लम्हेटा बाइपास पर टू व्हीलर चालक जितेन्द्र बर्मन को टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक में पीछे बैठीं शिवानी बर्मन उम्र 21 साल निवासी महगमां डूंगा थाना बरेला की दर्दनाक मौत हो गयी। घायल देवर जितेन्द्र को भी हादसे में चोटें आईं है।
वाहन छोड़कर भागा चालक
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया था। जिसक ी सरगर्मी से तलाश जारी थी। जिसके बाद वाहन तिलवारा के समीप बरामद किया गया है । वहीं, घटना के बाद देवर जितेन्द्र बर्मन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मायके जा रही थी भाभी
जिस वक्त हादसा हुआ मृतिका शिवानी बर्मन अपने मायके भेड़ाघाट जा रहीं थी। घटना की खबर जैसे ही परिजनों को दी, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर, मर्ग कायम कर
मामला जांच में लिया है।