तिलवारा में दसवीं की छात्रा फांसी पर झूली : तनाव में थी किशोरी, माता-पिता गए थे काम में

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा के क्रेसर बस्ती में एक दसवीं की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जिस वक्त यह घटना हुई माता-पिता काम पर गए हुए थे। जब घर आकर देखा तो बेटी फंदे पर लटकी हुई थी। जिसके बाद तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अमित जैन क्रेसर बस्ती के निवासी है और पेशे से कपड़ा व्यावसाए से जुड़े हुए हैं। उनकी 16 वर्षीय बेटी कक्षा दसवीं में अध्ययनरत थी। जिसने दरमियानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल किशोरी के पाास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बताया जाता है कि किशोरी दो-तीन दिन से बहुत तनाव में थी। कल जब वह अपनी नानी के साथी थी तो दूसरे कमरे में जाकर, चुन्नी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है।