तिलवारा में गिरफ्तार हुआ नटवरलाल : 12 वीं पास युवक ने सरकारी नौकरी लगवाने के लिए डकार लिए 2 लाख 10 हजार रुपए

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा पुलिस ने एक 12 वीं पास नटवरलाल गिरफ्तार हुआ है। जिसने जबलपुर मेडिकल कॉलेज में नर्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर और चपरासी की सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 2 लाख 10 हजार रुपए डकार लिए। जब पीडि़तों ने नौकरी लगने में देरी होने के बाद पैसा मांगा तो आरोपी ने बड़ी ही चतुराई से सरकारी नौकरी का आदेश थमा दिया। लेकिन जब पीडि़तों को शक हुआ और वह उक्त आदेश लेकर जबलपुर मेडिकल कॉलेज पहुुंचे तो अधिकारियों से यह सुनकर दंग रह गए कि उक्त आदेश तो फर्जी है। जिसके बाद पीडि़तों ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
आरएस यादव थाना तिलवारा जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी रामेश्वर विश्वकर्मा सिंगरौली का निवासी है जो जबलपुर में बिहारी लाल रजक के मकान शास्त्री नगर में 27 जुलाई 2021 से रह रहा था।
झांसे में लेकर की धोखाधड़ी
पीडि़त बिहारी लाल रजक ने पुलिस को बताया कि उनके बेटा और बेटी पढ़े-लिखे है। लेकिन नौकरी नहीं मिल रही थी। एक दिन रामेश्वर विश्वकर्मा ने बातों ही बातों में कहा कि वह चाहे तो जबलपुर मेडिकल कॉलेज में सरकारी नौकरी लगवा सकता है, बस रकम खर्च करनी होगी और तुम्हारे दोनों बच्चों का भविष्य संवर जाएगा। जिसके बाद उन्होंने नटवरलाल के झांस में आकर सौदा तय किया और किसन लाल रजक को भी यह बात बताई तो आरोपी ने उन्हें भी झांसे में लेे लिया।
नगदी किया भुगतान, बाद में मिला केवल आश्वासन
पीडि़तों ने बताया कि उन्होंने सौदा तय कर पेसगी की रकम दो लाख दस हजार रुपए नटवरलाल को पकड़ा दिये। जिसके बाद उसने पूरे डॉक्यूमेंट लेकर सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया।
पकड़ा दिया फर्जी आदेश
पीडि़तों ने बताया कि जब महिनों बीत गए और नौकरी नहीं मिली तो ओरोपी से पैसे वापस मांगे गए। लेकिन उसने तत्काल एक आदेश पकड़ा दिया जो जांच कराने पर वह आदेश फर्जी निकाला। जिसके बाद पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
पैसे हो गए खर्च
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को दबोचकर जब पैसे मांगे गए तो उसने कह दिया कि पैसे तो खर्च हो गए है। जिसका बैंक खाता खंगाल जा रहा है। पुलिस की मानें तो आरोपी ने दर्जनों से ठगी की है। अब पूरी जांच के बाद ही आरोपी का कच्चा चि_ा खुलेगा।