तिलवारा, कोतवाली में सूने मकानों के टूटे ताले: लार्डगंज में एक्सिस की डिक्की से 6 मोबाइल चोरी

जबलपुर, यशभारत। चोरों के हौसले सांतवे आसमान पर है। जिसके चलते तिलवारा और कोतवाली में जहां दो सूने मकानों के ताले टूटे तो वहीं लार्डंगंज में एक्सिस की डिक्की से 6 मोबाइल चोरी हो गए। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसा थाना तिलवारा में अतुल पाण्डे 42 वर्ष निवासी सोनी कालोनी तिलवारा ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित सिहोरा के पास दिनारी खमरिया में मामाजी के यहंा भागवत कथा पुराण समारोह में गया था । जब घर वापस आया तो मेन गेट का ताला लगा था गेट खोलकर अंदर जाकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा था अंदर के कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे हुए सोने-चाँदी के जेवर और नगद 2500 रूपये गायब थे। चोरों ने नगदी सहित लगभग 55 हजार 500 रूपये की चोरी कर फरार हो गए।
चाबी बनाने वालों ने पार किए गहने
तो वहीं थाना कोतवाली में राम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी नटबाबा की गली कोतवाली ने बताया कि जब वह अपने घर में था तभी 2 युवक चाबी बनाने हेतु फेरी लगा रहे थे, जिन्हें उसने आवाज दिया तो वह उसके घर आये और उसके घर के भीतर रखी आलमारी की चाबी बनाने को कहा। जो चाबी बनाने लगे कुछ देर बाद उससे पानी मांगा, वह पानी लेने अंदर चला गया और उसी बीच उन लोगों ने आलमारी में रखे गहने लगभग 30-35 हजार रूपये के चोरी कर ले गये है।
6 मोबाईल कर दिए गायब
इसी प्रकार थाना लार्डगंज में अखिलेश तिवारी 35 वर्ष निवासी उखरी रोड संगम कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि गोलबाजार क्रिकेट खेलने गया था, शहीद स्मारक गोलबाजार के पास खडी देस्त रितिक प्यासी की एक्सिस की डिक्की में उसने दोस्तों के मोबाईल रख दिये थे। सभी लोग ग्राउड में क्रिकेट खेलने लगे। जब अपना मोबाईल लेने रितिक की एक्सिस गाडी के पास आये एवं डिक्की खोली तो देखा कि डिक्की में रखे उसके एवं दोस्तों के 6 मोबाईल कीमती 35 हजार रूपये के गायब थे।