जबलपुरमध्य प्रदेश
तिलवारा के नाले में गिरी कार : लोगों की लगी भीड़, कार चालक की तलाश जारी

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा के बरगी हिल्स के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। घटना कल रात की बताई जा रही है। आज शनिवार की सुबह घटनास्थल पर नाले में गिरी कार देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तिलवारा से बरगी हिल्स वाली रोड पर आईटी पार्क के पहले सड़क किनारे बने नाले में एक मारुति एक्सप्रेसो कार गिरी दिखी। नाले में कार देखकर सड़क पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार निकालने के प्रयास के साथ ही कार चालक की पतासाजी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार रात करीब 12:00 बजे की है। कार कौन चला रहा था और उसमें कितने लोग सवार थे, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।