तिलक चढ़ाकर लौट रहा था परिवार हुआ हादसे का शिकार : पलटा पिकअप, एक दर्जन घायल

कटनी/बरही, यशभारत। खितौली चौकी अंतर्गत टेढ़ी पुलिया के पास मंगलवार की अलसुबह पिकअप वाहन पलटने से एक दर्जन से अधिक आदिवासी परिवार के लोग घायल हो गए। सुबह करीब 4 बजे हुए इस सडक़ हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी 108 एंबुलेंस को दी गईए जिसकी मदद से घायलों को बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया गया है कि भरेवा गांव का आदिवासी परिवार उमरिया जिले के लमकना तिलक चढ़ाने गया था, जहां से लौटते वक्त भीषण सडक़ हादसा हुआ। बताया गया है कि दुर्घटना में चार-पांच लोगों की हालत नाजुक बनी है डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मनोहर कोल पिता जगन कोल 65 वर्ष, बिहारी पिता चरका कोल 60 वर्ष, अर्चना पिता अमृतलाल कोल 15 वर्ष, राधा पिता रामकरण कोल 30 वर्ष, नरेश पिता रामकरण कोल 30 वर्ष, रामलाल पिता छोड़ा कोल 28 वर्ष, रामपत कोल पिता दशईया कोल 50 वर्ष, दादूराम कोल पिता दशईया कोल 55 वर्ष, सुमित्रा पति पुरुषोत्तम कोल 50 वर्ष, घायल है, वही नीरज पिता छंग्गा कोल, पुरुषोत्तम पिता हरिलाल कोल, सुखराम कोल, गुलाब कोल, रामकली कोल की हालत नाजुक बनी है।
बताया गया है कि सभी पिकअप वाहन में सवार होकर बड़वारा थाना क्षेत्र के लमकना से उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के भरेवा लौट रहे थेए तभी खितौली गांव के टेढ़ी पुलिया के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिन्हें बड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बरही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।