तिलकभूमि की तलैया में सुबह कपड़ा दुकान में आग : फायर ब्रिगेड के 3 वाहनो ने आग पर पाया काबू

जबलपुर यशभारत। तिलकभुमि की तलैया में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पंकज जींस की दुकान में शॉट-सर्किट की वजह से आग भड़क उठी। ताला लगी दुकान से जब धुआं-धुआं बाहर निकलने लगा तो आसपास के लोग सकते में आ गए और तत्काल आसपास के लोगों ने दुकान कं अंदर पानी डालना शुरू करते हुए फायर ब्रिगेड के अमले को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के 3 वाहनों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार जींस दुकान संचालक को अग्निहादसे से लाखों का नुकसान हुआ है। इस दौरान दुकान के उपरी हिस्से में बनी दूसरी और तीसरी मंजिल तक फायर कर्मचारियों ने आग नहीं पहुंचने दी।

इस संबंध में फायर ब्रिगेड कर्मचारी रितु रजक ने बताया कि सुबह उनके पास फोन आया था कि तिलकभूमि की तलैया स्थित जींस दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड के 3 वाहनों से आग पर काबू पाया गया। जींस दुकानदार अपनी दुकान में बीती रात ताला लगाकर चले गए थ, इसलिए हम लोगों के द्वारा दुकान के ताले को तोड़कर अंदर कांच तोड़कर जाना पड़ा और पानी के जरिए आग बुझाई गई।
तंग गलियों में फायर ब्रिगेड वाहन ले जाने हुई परेशानी
तिलकभूमि की तलैया में तंग गलियों के बीच फायर ब्रिगेड के वाहनों को ले जाने शुक्रवार सुबह बहुत मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का कहना था कि तिलकभूमि की तलैया में जिस पंकज जींस की दुकान में आग लगी थी उस तक पहुंचने के लिए फायर वाहन उस गली में नहीं घुस पाता इसलिए दुकान से कुछ दूरी पर वाहन खड़ा करके पानी की बौछारें की गईं।