तालाब में मिला 2 दिनों से लापता युवती का शव : बरेली ग्राम के समीप की घटना,किंदरई पुलिस जांच में जुटि

सिवनी यश भारत:-जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खण्ड घंसौर के किंदरई थाना अंतर्गत बरेली ग्राम के समीप बने तालाब में एक 22 वर्षीय युवती का शव मिला है। जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सुबह के समय कुछ लोग जंगल तरफ जा रहे थे जिन्हें बरेली ग्राम के समीप बने तालाब में एक युवती का शव दिखाई दिया। इस बात की जानकारी लोगो ने किंदरई पुलिस को दीl
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को तालाब से निकालकर पंचनामा कार्यवाही की और शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। युवती का नाम सोनकली पिता सुकरत मरावी उम्र 22 वर्ष निवासी बरेली है जो दो दिनों से घर से लापता थी जिसके गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में कई थी। किंदरई थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत का कहना युवती मानसिक रूप से कमजोर थी जिसका उपचार भी परिजनों द्वारा कराया जा रहा था। दो दिनों से युवती घर से लापता थी।जिसका शव ग्राम के समीप तालाब में मिला है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रहीं है।