तालाब में उतराता मिला युवक का शव : परिवार से रहता था अलग, बंजरों का जी रहा था जीवन

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के गोपाल बाग में आज सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का पानी में उतराते हुए शव देखा गया। आसपास के लोगों ने जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। प्रथम दृष्टा पानी में डूबने से मौत का मामला सामने आ रहा है। अब पूरी पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि गोपाल बाग तालाब में एक शव देखा गया है। मौके पर तत्काल एफएसएल टीम सहित पुलिस दल बल के साथ पहुंची तो देखा कि एक युवक का शव पानी में उतरा रहा था।
परिवार से था दूर, कभी-कभी होती थी मुलाकात
पुलिस ने आसपास पता किया मृतक की शिनाख्त सदन पिता गामा रजक 45 वर्ष के रुप में हुई। मृतक का परिवार घड़ी चौक विजय नगर में निवास करता है। लेकिन मृतक अलग ही रहता था और यहीं आसपास घूमता रहता था, क्योंकि युवक की शादी नहीं हुई थी और ना ही वह किसी रोजगार से जुड़ा था। प्रारंभिक जांच में पानी में डूबने से मौत की पुष्टी हुई है। पुलिस मामले में हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही है।