SPMCHP231-2 Image
कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में  लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

 

 

कटनी, यश भारत। रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, व आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम एंव पतारसी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी अरूणा वाहने जीआरपी थाना एवं जीआरपी थाना के स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी अरूणा वाहने द्वारा किया जा रहा है। विगत 31 जनवरी की रात मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि खिरहनी फाटक आऊटर कटनी के पास झाडियों में तीन-चार व्यक्ति जबलपुर तरफ जाने वाली ताप्ती गंगा एक्स. में लूटपाट करने की आपस में बात कर रहे हैं कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये स.उ.नि. राजेन्द्र प्रसाद झारिया हमराह स्टाफ मुखबिर बताये स्थान पर रवाना होकर पहुँचे जो झाडियों के बीच तीन-चार व्यक्ति आपस में ट्रेन ताप्तीगंगा के आने पर आऊटर में ट्रेन में चढ़ कर यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना करने की बात करते हुये दिखे जिन्हे अलग अलग पहले से ही बनाई गयी टीमो द्वारा घेराबंदी किया गया पुलिस की आहट सुनकर संदेही भागने का प्रयास किये, जिन्हे स्टाफ की मदद से पकड़ा गया।

 

 

नाम पता पूछने पर सभी ने क्रमशः अपना नाम विवेक उर्फ भालू साहू, सुमित उर्फ गुडाखू निषाद, जय उर्फ जग्गा निषाद एवं गोविंदा निषाद बताये रात के समय झाडियों के बीच इकट्ठा होने के संबंध में पूछा जाने पर दबी जवान ट्रेन ताप्ती गंगा के आऊटर पर धीर हो जाने पर ट्रेन में चढ़ कर यात्रियों का सामान चोरी करना व ट्रेन में लूटपाट करने के उद्देश्य से एकत्रित होना स्वीकार किये। जिनकी तलाशी लिये जाने पर दो नग पैचकस, एक हेक्शा ब्लेड चाबी का गुच्छा प्लास एवं चैन काटने का कटर रखे पाये गये जो मौके पर समस्त आरा जर्ब मुता. जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 401 भा.द.वि. का पाये जाने से आरोपीगणो को गिरफ्तार कर थाना लाया जाकर थाना हाजा के अन्य मामलो में पूछताछ की गयी जो आरोपी जय उर्फ जग्गा निषाद ने दिनांक 07.10.23 को कटनी खिरहनी आऊटर पर ट्रेन महानगरी एक्स. में यात्रा कर रहे यात्री रवि प्रकाश निवासी ग्राम बाकी थाना सिकरार जिला जौनपुर उ.प्र. की पत्नी का लेडीज पर्स जिसमें कान की झुमकी, चाँदी की चैन, चाँदी की पायल, चाँदी की कमर की करधन बच्चे की एवं एक मोबाईल एवं नगदी 2000 रु. चोरी करना स्वीकार किया चोरी किया मोबाईल व लेडीज पर्स मालगाडी में फेक देना व जेवरात नदी पार सोनी ज्वेलर्स में 8000 रु. में बेच देना बताये जाने से आरोपी की निशा देही पर सोनी ज्वेलर्स के मालिक संतोष सोनी पिता बिहारी लाल सोनी निवासी मसुरहा वार्ड कटनी के कब्जे से कान की झुमकी, चाँदी की चैन, चाँदी की पायल, चाँदी की कमर की करघन बच्चे की कुल कीमती 31600 रु. का चोरी गया मसरुका बरामद किया जाकर संतोष सोनी को न्यायालय पेश होने हेतु नोटिस दिया गया एवं उपरोक्त सभी आरोपीगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं। आरोपियों में विवेक उर्फ भालू पिता शम्भू साहू उम्र 32 साल निवासी सिविल लाईन, सुमित उर्फ गुडाखू पिता सुनील निषाद उम्र 20 साल निवासी खिरहनी फाटक बैंकट वार्ड, जय उर्फ जग्गा पिता रमेश निषाद उम्र 21 साल निवासी खिरहनी फाटक वैकंट वार्ड, गोविंदा पिता कल्लू निषाद उम्र 20 साल निवासी खिरहनी फाटक वैकंट वार्ड शामिल है।

 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक अरूणा वाहने, सउनि राजेन्द्र प्रसाद झारिया, प्र.आर. रघुराज परमार, प्र.आर, मनोज मिश्रा, प्र.आर. देवेन्द्र सिंह आर.276 वलिस्टर यादव, आर. प्रवीण तिवारी, आर. दिनेश पटैल, आर सलमान, आर. ओमकार सिंह, आर, शोयब अब्बासी की अहम भूमिका रही। इस कार्य मे लगे अधि. कर्म, को पुलिस अधीक्षक रेल द्वारा नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image