ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया : ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है

आगरा, एजेंसी। आगरा के ताजमहल में घुसकर दो युवकों ने मुख्य मकबरे पर ऊपर से जल चढ़ाया। दीवार पर ओम का स्टीकर भी चिपकाया। युवकों ने दावा किया कि वे बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें वे कहते हैं कि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हर-हर महादेव। दोनों को युवकों को आगरा पुलिस के हवाले कर लिया। ये दोनों अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता श्याम और वीनेश कुंतल हैं। यह दोनों मथुरा के रहने वाले हैं। हिंदू महासभा का दावा है कि यह ताजमहल नहीं, तेजोमहालय शिव मंदिर है। ष्ठष्टक्क आगरा सिटी सूरज राय ने कहा। गंगाजल चढ़ाने की जानकारी अभी नहीं मिली है। जांच की जा रही है।
।मथुरा की अखिल भारत हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने बताया- &1 जुलाई को मैं श्याम और वीनेश कुंतल के साथ कासंगज जिले के सोरो से कांवड़ में गंगाजल लेकर चली थी। 2 अगस्त की रात मथुरा पहुंची। क्योंकि, पहले ही हमने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने का ऐलान कर दिया था, इसलिए रात 12 बजे मुझे प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया। लेकिन, मैं पुलिस को चकमा देखकर निकल गई। सुबह 7 बजे ताजमहल पहुंची। यहां पर श्याम और वीनेश ने कांवड़ का गंगाजल ताजमहल में चढ़ाया।
पानी की बोतल अंदर ले जा सकते हैं
ताजमहल में प्रवेश के समय ष्टढ्ढस्स्न के जवान चेकिंग करते हैं। ताजमहल के अंदर खाने की वस्तु नहीं ले जा सकते। पानी की बोतल ले जा सकते हैं। ऐसे में हिंदूवादी पानी की बोतल लेकर अंदर पहुंच गए।