तांत्रिक साधना के नाम पर दंपति को भयभीत कर हड़प लिए लाखों रुपए: बेटी से की छेड़छाड़

जबलपुर यश भारत | थाना गोहलपुर में तंत्र साधना के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है पीड़ित दंपति ने बताया की आरोपियों ने उसके घर में प्रेत बाधा पता कर उससे जेवर सहित लाखों रुपए ऐड लिए इतना ही नहीं उनकी बेटी से भी छेड़छाड़ की पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है|
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 40 वर्षिय महिला ने लिखित शिकायत की कि वह 12 वीं तक पढ़ी है, घरेलू कामकाज करती है,।जुलाई 2020 में उसके पति प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाने जाते थे , राजा उपाध्याय जिससे पूर्व से परिचय था उसेक पति से कहां कि क्यो परेशान हो तब उसकेे पति ने घरेलू समस्याएं बतायी तो राजा उपाध्याय बोला कि मेरे भाई का साला अरुण दुबे है जो पूजा पाठ एवं तंत्र साधना से तुम्हारी समस्या ठीक कर देगा फिर एक दिन राजा उपाध्याय अपने भाई के साले अरुण दुबे को उसके घर लेकर आया एवं उसके पति की कुण्डली मांगी जिससे कहा कि पति की कुण्डली नहीं है तब वह बोला कि अपने बेटे की कुण्डली दो तब उसने अपने बेटे की कुण्डली दी तो कहने लगा कि तुम्हारे बेटे के नीच के मंगल है। तुम्हारा लडका जीवन में कुछ नहीं कर पायेगा पितृदोष है व तुम्हारे घर में 7 प्रेत हैं मैं अपने दण्डी स्वामी से पुछकर बताऊंगा।
कुछ दिनों बाद वे दोनो फिर से हमारे घर अपनी काली किताब, माला एवं पूजन सामग्री लेकर आये और उसके पति से एक पाव दारू मंगवाये उसके पति ने दारू लाकर दी तो राजा उपाध्याय ने दारु पी एव उसके घर की लाईट बंद करवाकर तंत्र साधना की फिर थोड़ी देर बाद अरुण दुबे बोलने लगा तुम्हारे घर में भूत प्रेत का साया है एवं 16 वीं शताब्दी का धन गडा हुआ है। उसी समय राजा उपाध्याय को सवारी आयी तो अरुण दुबे ने पूछा कोन हो तो राजा उपाध्याय कहता है कि आरिफ अल्हा-हु-अकबर फिर थोड़ी देर बाद राम-राम कहने लगा तब अरुण दुबे ने पूछा तुम सही बताओ कौन हो तो बोला में मनोज गुप्ता हूॅ,ं भटकते भटकते यहाँ आकर रहने लगा हूँ, तुम्हारे बेटे को 28 दिन के अन्दर अपने साथ दूसरे लोक में ले जाऊँगा। पूजा पाठ समाप्त करके दोनो बोले कि तुम्हारे घर में प्रेत बाधा है इसे ठीक करना पड़ेगा एैसा कहकर चले गये। फिर करीब 1 सप्ताह बाद पुनः दोनो आकर पूजा पाठ कर फिर से वही बात दोहराने लगे। फिर बोले कि इन प्रेत आत्माओं को निकालने के लिये खर्चा लगेगा फिर उसके पति और बेटे को नीलम, पुखराज बगैरह राशि रत्न दिये और पूजा पाठ एवं राशि रत्न के नाम से उसके पति से अलग अलग किस्तों में लगभग 2 लाख रुपये एवं उससे करीब 1 लाख रुपये ले लिए इसके साथ ही दण्डी स्वामी को देने के नाम पर एक आईफोन 11 कम्पनी का मोबाईल 55 हजार रूपये लिया है, आईफोन हेतु उसके पति ने 50 हजार रुपये बैंक से निकाल कर एवं 5 हजार रुपये अलग से दिये थे ।
जेवर में प्रेत आत्मा
पीड़ितों ने बताया कि 7 सितम्बर को उसके मोबाईल में अरुण दुबे का फोन आया जिस ने कहा कि तुम जो कंगन और अगुठी पहनी हो उसमे तुम्हारे जेठ की प्रेत आत्मा है। उसे तत्काल एक कटोरे में पानी डालकर रख दो , कुछ ही देर बाद अरुण दुबे उसके घर आया और बोला कि वह कंगन और अंगुठी मुझे दे दो उसने देने से मना की तो कहने लगा कि तुम्हे सोना प्यारा है या लड़का प्यारा है। अगर तुम यह कंगन अंगूठी नही दोगी तो इसमे जो प्रेत आत्मा तुम्हारे जेठ की है तुम्हारे पति या लड़के को 28 दिन में अपने साथ ले जायेगी, तुम्हारे पति या लड़के में से किसी एक की मृत्यु हो जायेगी। दण्डी स्वामी से तुम्हारे कंगन व अंगूठी से प्रेत आत्मा निकलवाकर दिसंबर तक वापस कर दूंगा, एैसा कहते हुये जेवर अपने साथ लेकर चला गया तथा वापस नहीं किया।
खजाने की गर्मी है शरीर में
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पिंडली से लेकर जांघ तक लाल लाल दाने आ गये थे उसने यह बात अरुण दुबे को बतायी तो अरुण दुबे ने कहा कि तुम्हारे घर में जो खजाना गड़ा है यह उसी की गर्मी के कारण हो रहा है में गुरुजी से बात करता हूँ, फिर बताता हूँ। थोड़ी देर के बाद अरुण दूबे उसके घर पर आया और बोला कि तुम्हारे पास थोडा सा समय है गुरुजी ने एक मंत्र दिया है जो मैं पढूँगा और तुम्हारी लड़की लाल-लाल दानो पर तेल लगायेगी। बैडरूम मे उससे कपडे उतरवाया वह टी शर्ट और नीचे टाईट्स पहने हुये थी उसकी बेटी दानो पर तेल लगा रही थी फिर अरुण दुबे ने उसकी टी शर्ट भी उतरवा दिया तब उसने एक दुपट्टा अपने शरीर पर ढाक ली तब अरुण दुबे ने तेल लेने के लिये उसकी बेटी को बाहर भेज दिया तथा उसका दुपट्टा हटाकर उसकी आंख पर रख दिया और बोला कि अब हमारे गुरु और शिष्य की मर्यादा बनी रहेगी तथा उसके शरीर पर हाथ फेरकर छेड़छाड़ करने लगा, वह चिल्लाई तो अरुण दुबे भाग गया और बोला कि गड़े हुये धन की गर्मी ने मुझसे यह सब कराया है। उसने सारी बात अपने पति से बतायी ।
लाखों रुपयों की धोखाधड़ी
अरुण दुबे एवं राजा उपाध्याय के द्वारा उसे व उसके पति को तंत्र साधना के नाम से भयभीत कर धोखाधडी से उससे एवं उसके पति से अलग अलग किस्तों में 3 से 4 लाख रुपये नगद़, एक आईफोन 11 कम्पनी का मोबाईल कीमती 55 हजार रुपये का एवं 6 तोला सोने के जेवर धोखा देकर ले लिये है। उसनेे एवं उसके पति ने अपने सोने के जेवर एवं पैसा वापस करने के लिये कई बार बोला जो हमेशा टाल मटोल करते रहे और वापस नहीं किये हैं
शिकायत पर आरोपी राजा उपाध्याय एवं अरूण दुबे के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।