तांडव बेव सीरीज विवाद: निर्देशक अली अब्बास, राइटर गौरव सोलंकी को जबलपुर पुलिस मुंबई जाकर देगी नोटिस

जबलपुर । वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर और राइटर गौरव सोलंकी को नोटिस देने के लिए जबलपुर पुलिस शनिवार को मुंबई जाएगी।
मालूम हो कि जबलपुर नेपियर टाऊन निवासी धीरज ज्ञान चंदानी ने ओमती थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा था कि तांडव वेब सीरीज में धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब तीन महिने पहले धीरज ज्ञान चंदानी निवासी जबलपुर ने तांडव बेव सीरीज पर आरोप लगाया था कि सीरीज में अली अब्बास और गोरव सोलंकी ने धार्मिक भावनाएं आहत कीं है। जिसके बाद ओमती थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
भगवान के वस्त्रों का नहीं रखा गया ध्यान
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि बेव सीरीज में भगवान के वस्त्र फूहड़ दिखाए गए थे। जिससे भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं। जबलपुर पुलिस अब मुंबई रवाना होकर, मामले में दो आरोपी अली अब्बास और गोरव सोलंकी को नोटिस थमाएगी।
शुुरु से ही विवादों में रही सीरीज
तांडव वेब सीरीज शुरू से ही विवादों से घिरी रही। जिसके बाद सीरीज के रिलीज होने के बाद धार्मिक भावनाएं आहत करने के अनेक आरोप लगे थे। इतना ही नहीं इस सीरीज को बंद तक करने की मांग की गई थी।