जबलपुरमध्य प्रदेश
तस्करों को दबोचने जा रही पुलिस का वाहन पलटा : एसआई सहित दो आरक्षक घायल

जबलपुर, यशभारत। जिले के मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीताल कटाव में पुलिस एक वाहन से मादक पदार्थ की सूचना के कारण दबिश देने के लिए जा रही थी इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया इस दुर्घटना में इंद्राना चौकी प्रभारी ऋषभ बघेल एवं आरक्षक सुमित एवं मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया/
देर रात हुई इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्राना चौकी प्रभारी ऋषभ बघेल को कटाव रानीताल से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी उक्त जानकारी प्राप्त होते हैं पुलिस तत्काल हरकत में आई और एक वाहन से दबिश देने के लिए जा रही थी उक्त वाहन जैसे ही रानीताल कटाव के पास पहुंचा ही था कि वह अनियंत्रित होकर पलट गया इस दुर्घटना में चौकी प्रभारी ऋषभ बघेल के सिर एवं शरीर के अंगों में गंभीर रूप से चोट आई वही हमराह स्टाफ में आरक्षक सुमित एवं मनोज भी घायल हो गए घटना की जानकारी मझौली थाना को मिलते ही स्टॉप तत्काल मौके पर पहुंचा और सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जबलपुर की मेट्रो अस्पताल भर्ती कराया गया/