जबलपुरमध्य प्रदेश
तलवार लेकर बदमाश ने लगाई दौड़ : पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत पुलिस ने दरमियानी रात एक चाकूबाज युवक को दबोचा है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए तलवार लेकर निकला था, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दौड़ लगा दी। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश उर्फ मुक्कू पटैल पिता महेश पटैल पुरानी रंजिश को लेकर तलवार लहरा रहा था, मौके पर सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मेहता पेट्रोल पंप के पास आरोपी को धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी पुराना बदमाश बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की कुंडली खंगाल रही है।