तराश राखी शॉपिंग फेस्ट 2022 : देशभर से आएंगे कलाकार, 4-6 अगस्त तक लगेगा व्यापार मेला

जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइन जबलपुर, होटल कल्चुरी में तराश राखी शॉपिंग फेस्ट 2022 का आयोजन 4 अगस्त से शुरु होगा जो 6 अगस्त तक चलेगा। जिसका मुख्य आकर्षण यहां की कलाकृतियां है, जिसे लेकर देशभर के कोने-कोने से कलाकार यहां आए है।
इस बार के व्यापार मेले का मुख आकर्षण हैंडलूम के आइटम है। कश्मीर, बंगाल, उत्तर प्रदेश इत्यादि से शिल्पकार एवं कर्मकार यहां आएंगे । कोरोना – काल के कारण इन कलाकारों को अपने घरों पर ही सीमित रहना पड़ा था एवं इनकी आमदनी में भारी गिरावट आई थी। इसी को मद्देनजर रखते हुए उनकी नियमित आय का स्त्रोत जारी रखने हेतु ‘ तराश पिंकपल्प फ ाउंडेशन के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रेसीडेंट श्रीमती साधना राय , वाइस प्रसीडेंट श्रीमती प्रज्ञा द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम से ना केवल स्थानीय बल्कि देशभर के कलाकारों को अपना व्यवसाय करने का एक सकारात्मक माध्यम मिलेगा एवं शहर वासियों को भी देश के कोने-कोने से आए कलाकारों द्वारा निर्मित सुंदर चीजों को देखने एवं खरीदने का मौका मिलेगा। यहां इस बार लकड़ी से बने खिलौने , धातु से बनी अलग-अलग आकर्षक वस्तु, गोंड पेंटिंग, देश के कोने-कोने से आए हस्तशिल्प कलाकारों के अद्भुत नमूने इत्यादि एवं कारीगरी के अनेक अनूठे उदाहरण शहर वासियों को देखने को व ग्रहण करने मिलेंगे ।