जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

तमिलनाडु की बोरिंग मशीन का जबलपुर में अपहरणः हथियारों से लैस युवकों ने ड्रायवर के साथ मारपीट कर मशीन को ले गए अपने साथ

जबलपुर, यशभारत। एसपी कार्यालय एक ऐसा मामला पहंुचा जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए। दरअसल तमिलनाडु के एक व्यक्ति की बोरिंग मशीन का संजीवनी नगर क्षेत्र से अपरहण हो गया और इसकी एक शिकायत लेकर पीड़ित युवक एसपी के पास पहंुचे थे। यह सुनकर कुछ देर के लिए कार्यालय में उपस्थित पुलिस कर्मियों ने भी पीड़ितोें की बात को मजाक में लिया। लेकिन घटना बताते-बताते जब पीड़ितों की आंखों मंे आंसू आ गए तो सभी ने पीड़ितों की बात को गंभीरता से सुना।

3a792021 87d3 45c1 bf06 4434bf2e1803 copy 1

तमिलनाडु निवासी प्रभु शंकर व्यक्ति ने बोरिंग मशीन के अपहरण की शिकायत एसपी को दी है और कहा है कि अपहरणकर्ताओं से मेरी बोरिंग मशीन को छुड़ाया जाए प्रभु शंकर नाम का व्यक्ति तमिलनाडु का निवासी है और मध्य प्रदेश के कई जिलों में बोरिंग का काम कर रहा है जबलपुर की संजीवनी नगर में लाल बिल्डिंग के पास वह बोरिंग का काम कर रहा था तभी उसकी बोरिंग की मशीन का कोई अपहरण करके ले गया पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में प्रभु शंकर ने लिखा है कि रात को 3रू30 बजे 8 ,9 व्यक्ति दो कारों में रिवाल्वर हथियारों से लैस होकर आए और मेरी मशीन को ले गए ,बोरिंग मशीन मालिक प्रभु शंकर उन व्यक्तियों को पहले से पहचानता भी है , जिन व्यक्तियों आरोप लगाए हैं उनको कमीशन पर बोरवेल मशीन चलाने के लिए पहले दे चुका था और करीब 2 लाख उन लोगों प्रभु शंकर को लेने भी थे।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button