ढाई साल का बच्चा रोता रहा मां झूल गई फांसी पर

पारिवारिक विवाद में फांसी पर झूली महिला
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के उरैनगंज में एक महिला ने अपनी ममता को दर किनार करते हुए ढाई साल के बच्चे के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ढाई का बेटा मां को फांसी पर झूलता देख रात भर रोता रहा। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग को जांच में लिया।
इस संबंध मे थाना कोतवाली में राहुल जयसवाल उम्र वर्ष निवासी उपरैनगंज कोतवाली ने सूचना दी कि बीती रात लगभग 10-30 बजे वह काम से घर वापस आया तो पत्नी क्षमा जायसवाल अपने कमरे में छोटे बच्चे को लेकर सो रही थी,उसने फोन लगाया , फोन नहीं उठाया दरवाजा खटखटाया जो नहीं खोली। उसने सोचा कि पत्नी एवं छोटा बच्चा तेजस उम्र लगभग ढाई वर्ष के सो रही है यह समझकर अपनी बेटी रूद्रांक्षी उम्र लगभग 5 वर्ष 6 माह जो माता पिता के साथ में थी को लेकर दूसरे कमरे में सो गया था आज सुवह लगभग 6 बजे उठकर बेटी को स्कूल जाने के लिये तैयार करने के लिये बेटी के कपड़े लेने पत्नी जिस कमरे में सो रही थी दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाव नहंीं देने पर तथा बेटे के रोने की आवाज अंदर से आने पर खिड़की से देखा तो पत्नी क्षमा जायसवाल उम्र 33 वर्ष पंखे में चुन्नी का फंदा लगाकर मृत अवस्था में लटकी थी सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
पत्नी- बेटी को खेत में छोड़ युवक पर लगाई फांसी
थाना तिलवारा में ग्राम खुलरी में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना पर पहुॅची पुलिस केा रामचरण भूमिया उम्र 60 वर्ष निवासी खुलरी ने बताया कि सुवह घर में लड़का बहू पत्नी नातिन को छोड़कर खेत चला गया था लगभग 11-15 बजे नातिन विनीता खेत पर आकर बतायी कि मामा राहुल ने सामान रखने वाले कमरे में फांसी लगा ली है, उसने खेत से घर आकर देखा सामान रखने वाले कमरे में म्यारी से रस्सी का फंदा गले में बांधकर लटका था राहुल को पड़ौसियों की मदद से फांसी से उतारा देखा उसका बेटा राहुल उर्फ शंकर भूमिया उम्र 26 वर्ष की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।