ढाई लाख का कर्ज 5 साल से उतार रहे : पासबुक एटीएम से सूदखोर निकाल लेता है पैसा

जबलपुर यश भारत| बेलबाग थाना अंतर्गत फूटा ताल निवासी एक अधेड़ महिला ने 5 साल पहले क्षेत्र के सूदखोर से ढाई लाख कर्ज लिया था| कर्जा उतारने सूदखोर ने बैंक पासबुक और एटीएम भी जाप्त कर लिए लेकिन अचरज की बात है की अभी तक पैसे देने के बाद भी मूलधन नहीं उतरा |जिसके बाद पीड़ित आज मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचे| पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है|
जानकारी अनुसार शशि बेन निवासी फूटा ताल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 5 साल पहले घर में पैसों की जरूरत पढ़ने पर उसने सूदखोर से 2 लाख 50 हजार का कर्ज लिया था कर्ज चुकाने के लिए पासबुक और एटीएम सूदखोर ने जप्त कर लिए और मूलधन चुकने के बाद भी सूदखोर हर महीने उनकी पासबुक और एटीएम से पैसे निकाल लेता है जिसके चलते स्थिति यह है कि वह अब रोड में आ चुके हैं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है|