डॉ जीपी चौधरी आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज के नए प्राचार्य होंगे : उच्च शिक्षा विभाग ने किए आदेश जारी
प्रभार ग्रहण करते ही किया महाविद्यालय का निरीक्षण
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो) / शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (नोडल) के नए प्राचार्य के रूप में डॉ जीपी चौधरी की पदस्थापना की गई है। वर्तमान में वे उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक का भी कार्यभार देख रहे हैं। इस संबंध में आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। उक्त आदेश मिलते ही उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है तथा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण भी किया।
विगत 31 अगस्त को शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (नोडल) के तत्कालीन प्राचार्य डॉ संजीव दुबे की सेवानिवृत्ति के बाद से नए प्राचार्य की नियुक्ति का इंतजार किया जा रहा था। अंततः आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आज मंगलवार को आदेश जारी करते हुए विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ जीपी चौधरी को वर्तमान दायित्वों के साथ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में भी कार्य करने को निर्देशित किया है।
नवनियुक्त प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी ने विभाग के ओएसडी डॉ नीरज दुबे के साथ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) पहुंचकर अपना नवीन प्रभार ग्रहण कर लिया है। महाविद्यालय पहुंचने पर ओएसडी डॉ नीरज दुबे के साथ ही महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ इमराना सिद्दीकी, डॉ संदीप सबलोक, डॉ अभिलाषा जैन, डॉ संदीप तिवारी तथा कार्यालय सहायक प्रवीण पाण्डेय ने गुलदस्ता भेंट कर महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी ने महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कर विभिन्न विभागों के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ का परिचय प्राप्त करते हुए विभागों का निरीक्षण भी किया।