डॉ. जितेंद्र जामदार के वायरल वीडियो पर उग्र हुए एनएसयूआई:अस्पताल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
पुलिस ने संभाली स्थिति, कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार जेल भेजा गया

जबलपुर, यशभारत। नकली रेमडेसिविर मामले में सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा के बारे में निजी नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रदेशध्यक्ष व जामदार अस्पताल के संचालक डॉ. जितेन्द्र जामदार का सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद एनएसयूआई ने विरोध दर्ज कराते हुए आज दोपहर करीब 1 बजे अस्पताल का घेराव किया। प्रदर्शन व हंगामें को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना भेजी। अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया, लेकिन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन कर उक्त अस्पताल की जांच की मांग भी की।
डॉ. जामदार सपोर्ट कर रहे सरबजीत सिंह मोखा का
कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब मोखा की जांच चल रही है तो डॉ. जामदार जो कि इतने उच्च पद पर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं वे उसके पक्ष कैसे ले सकते हैं। लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले उक्त अस्पताल संचालक के खिलाफ जहां पुलिस व प्रशासन अपनी कार्यवाही आगे बढ़ा रहा है वहीं उनका इस बीच यह बयान सोशल मीडिया पर खुद जारी करना ठीक नहीं है। इससे यह बात तो समझ आ रही है कि डॉ. जामदार भी प्रभावशील पद पर रहकर उसका स्पोर्ट कर रहे हैं। यह पूरी तरह से गलत है हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। हमारी मांग है कि उनके अस्पताल से भी कई मरीज पीड़ित है और कई परिवार उस वक्त सामने आएंगे जब उनके अस्पताल की भी जांच कराई जाए।