जबलपुरमध्य प्रदेश
डॉन बनने की चाह में रिवॉल्वर लहराते हुए आरोपी को दबोचा : 1 रिवाल्वर, 2 कारतूस जब्त

जबलपुर, यशभारत। खमरिया के डुमना में रिवॉल्वर लहराते बौरा को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी क्षेत्र का डॉन बनने की फिराक में लोगों में डर और दहशत का माहौल बनाना चाह रहा था, लेकिन मुस्तैद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि डुमना में सूचना मिली कि एक व्यक्ति हितकारिणी कॉलेज रोड के किनारे सुअरकोल में देशी कट्टा लिये लोगों केा चमका रहा है । सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा एक व्यक्ति दोनों हाथों से देशी रिवाल्वर हवा में लहराते हुये दिखा, जो पुलिस को कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ते हुये हाथ में ली हुई देशी रिवाल्वर जिसके चेम्बर में 2 कारतूस लोड थे। जब्त करते हुये आरोपी शुभम उर्फ बौरा यादव उम्र 26 वर्ष निवासी सुअरकोल डुमना रोड खमरिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।