डॉक्टर ने लैब टेक्नीशियन को पीटा:फ्री ब्लड नहीं देने की बात पर हुआ विवाद, गुस्साए डॉक्टर ने लैब टेक्नीशियन से गालीगलौज कर मारपीट की

सागर जिला अस्पताल में फ्री ब्लड की बात को लेकर डॉक्टर ने ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट कर दी। बुधवार को मामला सामने आया तो अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया। लैब स्टाफ ने काम बंद कर दिया। विरोध में सिविल सर्जन से शिकायत की और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
लैब टेक्नीशियन पंकज कोष्ठी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 2.20 बजे मरीज को डॉक्टर अजय यादव ने फ्री ब्लड के लिए भेजा। लेकिन उक्त मरीज को पहले भी फ्री ब्लड दिया जा चुका था। ब्लड बैंक में नियम है कि इमरजेंसी में एक बार फ्री ब्लड दिया जाता है। दूसरी बार जरूरत पडऩे पर लैब इंचार्ज से अनुमति लेना होती। इसलिए रात में फ्री ब्लड लेने आए मरीज को बोला कि लैब इंचार्ज से अनुमति ले लो।
अटेंडर सतीश पटेल ने जाकर डॉक्टर अजय को बताया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। कुछ देर बाद वे लैब में आ गए। आते ही उन्होंने गालीगलौज शुरू कर दी। मना किया तो मारपीट करने लगे। मारपीट की पूरी घटना लैब की गैलरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटनाक्रम सामने आते ही बुधवार को अस्पताल में स्टाफ के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। सिविल सर्जन को शिकायत की और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को अस्पताल से निकाला जाए और प्रकरण दर्ज कराया जाए।
सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। टीम दोनों पक्षों के बयान ले रही है। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।