
भोपाल में डॉक्टर पति की ब्रेन हेमरेज से मौत का सदमा प्रोफेसर पत्नी बर्दाश्त नहीं कर पाई। पति की मौत से एक घंटे बाद ही भदभदा ब्रिज से कूद कर जान दे दी। पति की मौत के बाद उन्होंने अस्पताल में उन्होंने डॉक्टर से कहा था कि अब इस दुनिया में मेरा कोई नहीं। यह कहकर वह अस्पताल से निकली और भदभदा ब्रिज पहुंच गई। मंगलवार को पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठीं। कमला नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शहर के जानकी नगर चूना भट्टी में रहने वाले 47 साल के डॉक्टर पराग पाठक (MDS) भाभा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर थे। 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे डॉक्टर पाठक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। असिस्टेंट प्रोफेसर पत्नी प्रीति झारिया (44) ने डॉक्टर पराग को पानी पिलाया। इसके बाद अरेरा कॉलोनी स्थित नेशनल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां बताया गया कि पराग को ब्रेन हेमरेज की वजह से हालत क्रिटिकल है।