डॉक्टरों ने गलत इलाज कर लाडले की छीन ली जिंदगी : नागपुर ले जाते समय तोड़ा दम

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग थाना अंतर्गत निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर युवक का घटिया इलाज कर, जान लेने का संगीन आरोप लगाते हुए शव लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। जमकर हुए बवाल के बाद, जीरो की कायमी बेलबाग में दर्ज की गई है और अग्रिम जांच हेतु मामला थाना कोतवाली भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार कोतवाली थाने में लाडले का शव लेकर परिजन और आक्रोशित भीड़ प्रदर्शन करने पहुंची। उनका आरोप था कि एक निजी अस्पताल की लापरवाही के चलते उनके बेटे गन्नू कश्यप उम्र 32 साल की मौत हो गई है। युवक कुछ दिन पूर्व घर के बाथरूम में गिरकर घायल हो गया था । जिसके बाद उसे उपचार के लिए पहले मेडिकल अस्पताल फि र निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत बिगड़ जाने के बाद उसे नागपुर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई । मौत के बाद परिवार जनों द्वारा मृतक को सीधे कोतवाली थाने ले जाया गया जहां अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई । पुलिस ने मामला शांत कराते हुए प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
इन्होंने कहा….
परिवार जनों का आरोप है कि युवक की हालत में सुधार हो रहा था और डॉक्टरों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगा लेकिन गलत इलाज के चलते उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
अनिल गुप्ता
टीआई कोतवाली