खेल
डेविड वॉर्नर ने जड़ी अर्धशतकों की हाफ सेंचुरी, इन खास रेकॉर्ड लिस्ट में दर्ज कराया नाम
डेविड वॉर्नर ने जड़ी अर्धशतकों की हाफ सेंचुरी

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 57 रनों की कप्तानी पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 3 अहम रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा दिया। इसमें 10 हजार टी-20 रन भी शामिल है, जबकि वह आईपीएल में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
-
10 हजार रन पूरा करने वाले चौथे बल्लेबाज
15वें ओवर की चौथी गेंद पर लुंगी एंगिडी को दो रन लेते ही डेविड वॉर्नर ने टी-20 करियर में 10 हजार रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने। क्रिस गेल (13839), कायरन पोलार्ड (10694) और शोएब मलिक (10488) ने टी-20 क्रिकेट में उनसे अधिक रन बनाए हैं।
-
आईपीएल में 200 छक्के पूरे
इसी ओवर की अगली ही गेंद पर वॉर्नर ने छक्का जड़ा। यह उनका आईपीएल करियर में 200वां सिक्स रहा। इसके साथ ही वह 200 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।